यूपी में 28 BLO पर केस दर्ज; SIR टारगेट पूरा न होने पर हुई कार्रवाई
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 01:24 PM (IST)
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां पर 28 BLO पर केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई SIR के कार्यों में लापरवाही को लेकर हुई है।
सिर्फ 25% ही पूरा किया काम
सूत्रों के मुताबिक, बैरिया तहसील क्षेत्र का ये मामला है। बैरिया के SDM आलोक सिंह के तहरीर पर 28 BLO पर केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि सिर्फ 25 प्रतिशत ही SIR के काम पूरा हुआ। बार-बार निर्देश देने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ। जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
SIR की तिथि एक सप्ताह बढ़ी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने अहर्ता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर प्रदेश में चल रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) की तिथियों में संशोधन करते हुए अवधि एक सप्ताह बढ़ा दी है। नई तिथियों के अनुसार अब 11 दिसंबर 2025 तक घर-घर गणना और मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाएगा। इसी अवधि तक मतदेय स्थलों का संभाजन (रैशनलाइजेशन) भी पूरा किया जाएगा। रिणवा ने बताया कि 12 से 15 दिसम्बर तक कंट्रोल टेबल अपडेट, 16 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा।

