हजारों का कैश और फैमिली संग फाइव स्टार होटल में लंच... SIR में लगे BLO के लिए बंपर ऑफर! बेहतर काम करने वाले होंगे सम्मानित, जानिए पूरा प्लान
punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 05:06 PM (IST)
गाजियाबाद : मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) अभियान को सफल बनाने के लिए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने एक अनोखी और प्रेरक पहल शुरू की है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने घोषणा की है कि SIR में शत-प्रतिशत और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को न केवल नकद इनाम मिलेगा, बल्कि उनके परिवार को भी फाइव स्टार होटल में सम्मान समारोह और विशेष लंच का निमंत्रण दिया जाएगा।
हर विधानसभा क्षेत्र से चुने जाएंगे टॉप-5 BLO
सिटी मजिस्ट्रेट संतोष उपाध्याय ने बताया कि जिले की हर विधानसभा से टॉप-5 BLO का चयन होगा। चयन का आधार होगा :
*घर-घर जाकर सबसे ज्यादा फॉर्म भरवाना,
*सबसे तेज व सटीक तरीके से एप पर डिजिटाइजेशन,
*कार्य की गुणवत्ता और समयबद्धता
पुरस्कार इस प्रकार होंगे :
*प्रथम और द्वितीय स्थान: ₹10,000-₹10,000 नकद
*तृतीय, चतुर्थ और पंचम स्थान: ₹5,000-₹5,000 नकद
इन पांचों BLO को जिला अधिकारी के हाथों प्रशस्ति पत्र और सम्मान मिलेगा। साथ ही, वे अपने पूरे परिवार के साथ फाइव स्टार होटल में भव्य लंच का आनंद ले सकेंगे।
जिलाधिकारी ने की लोगों से अपील
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा, “लोकतंत्र को मजबूत करने का यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है। जो BLO दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, उनकी मेहनत को जिला प्रशासन पूरी गरिमा के साथ सम्मान देगा।” मेहनत करने वाले BLO के लिए यह पहल बड़ा प्रोत्साहन साबित हो रही है। शिक्षक और विभिन्न विभागों के कर्मचारी जो BLO की ड्यूटी निभा रहे हैं, इस कदम को उत्साह बढ़ाने वाली मिसाल बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें : 'सीने पर चढ़कर स्टाफ ने दी CPR... मेरी मां की टूट गईं पसलियां', UP के नर्सिंग होम में घोर लापरवाही से गई महिला की जान! फिर किया घिनौना काम, बेटी ने बताया डरावना सच
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक निजी नर्सिंग होम में सीपीआर (कार्डियोपाल्मोनरी रिससिटेशन) देने के दौरान 59 वर्षीय महिला मरीज की पसलियां टूट गईं। जिसके बाद उनकी हालत और बिगड़ गई। फिर उनकी अंततः मौत हो गई। परिजनों ने नर्सिंग होम पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया है .... पढ़ें पूरी खबर.....

