BLO बनकर मांग रहे OTP,  SIR को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जारी किया अलर्ट, ठगी से रहे सावधान

punjabkesari.in Wednesday, Nov 26, 2025 - 12:57 PM (IST)

लखनऊ: मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे साइबर ठगों के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बड़ा अलर्ट जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार, कुछ अराजक तत्व BLO (बीएलओ) बनकर मतदाताओं से मोबाइल पर आए OTP मांग रहे हैं, जो साइबर ठगी का स्पष्ट संकेत है।

निर्वाचन विभाग ने स्पष्ट किया है कि गणना प्रपत्र (फॉर्म) भरते समय किसी भी स्थिति में BLO मतदाता से OTP नहीं मांगते। इसलिए वोटर ऐसे किसी भी कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें।

वर्तमान में SIR कार्य के तहत BLO घर-घर जाकर आवश्यक प्रपत्र वितरित कर रहे हैं, लेकिन वे किसी भी तरह की संवेदनशील जानकारी विशेषकर OTP नहीं मांगते। अधिकारियों ने मतदाताओं से अपील की है कि-

ऐसी अफवाहों से बचें

किसी संदिग्ध कॉल या मैसेज पर व्यक्तिगत जानकारी न दें

संदेह होने पर तुरंत असली BLO या चुनाव विभाग से संपर्क करें

निर्वाचन विभाग ने कहा है कि सतर्क रहकर ही साइबर ठगी से बचा जा सकता है और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static