UP Crime: कौशांबी में पुलिस मुठभेड़ में पशु तस्कर के पैर में गोली लगी, अस्पताल में चल रहा इलाज
punjabkesari.in Saturday, Aug 05, 2023 - 05:34 PM (IST)

कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में पशु तस्करों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) समर बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग दो बजे मुखबिर ने सूचना दी कि चरवा थाना क्षेत्र के गुंगवा बाग में कुछ संदिग्ध लोग छिपे हैं। सूचना पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ उक्त स्थान पर छिपे पशु तस्करों की घेराबंदी की गयी तो पशु तस्करों द्वारा पुलिस टीम पर गोलीबारी की गई। एएसपी ने बताया कि पुलिस की जवाबी गोलीबारी में फिरोज (35) के बाएं पैर में गोली लगी। इसके बाद शेष पशु तस्कर मौके से भाग गये । फिरोज के पास से 315 बोर का तमंचा और एवं कारतूस बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल फिरोज को गिरफ्तार कर इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पशु तस्कर फिरोज जिले के करारी थाना का हिस्ट्रीशीटर है.उसके ऊपर हत्या के प्रयास ,चोरी, गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम आर्म्स एक्ट एनडीपीएस एक्ट के 14 मुकदमे दर्ज हैं ।