गौशाला में गायों की मौत पर महापौर और नगर निगम के बीच ठनी

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 11:04 AM (IST)

बरेलीः बरेली में एक गौशाला में 125 गायों की कथित मौत के मामले में महापौर और नगर निगम के बीच ठन गई है। महापौर उमेश गौतम ने नगर निगम के कर्मचारियों पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया जिससे गौशाला में 125 गायों की मौत हो गई वहीं अधिकारियों ने इन आरोपों से इनकार किया है।

गौतम ने कहा,‘‘नगर निगम के कर्मचारियों के भ्रष्टाचार और उदासीनता के कारण कान्हा पशु आश्रम में मार्च से जून तक कम से कम 125 गायों की मौत हो गई है।'' उन्होंने कहा कि यह चलन रुका नहीं हैं। गौशालाओं की स्थिति दयनीय बनी हुई है और इस पर अधिकारियों का ध्यान खींचने के सभी प्रयास असफल रहे हैं।

वहीं नगर निगम के आयुक्त सैमुएल पॉल एन ने इन आरोपों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट सहित वरिष्ठ अधिकारी अकसर गौशाला जाते हैं। इनमें एक पशु चिकित्सक भी होता है जो रोजाना मवेशियों के स्वास्थ्य की जांच करता है। महापौर ने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मामले से अवगत करा दिया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static