महंत नरेंद्र गिरी के सील कक्ष को CBI ने खोला, एक करोड़ कैश और भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2022 - 06:53 PM (IST)

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी के संदिग्ध मौत का मामले की जांच कर रही  CBI की टीम अल्लापुर स्थित बाघम्बरी मठ पहुंची। इस दौरान महंत के सील करमे को साधु-संतों और पुलिस की मौजूदगी में कमरे को खोला। उसके बाद पुलिस कमरे की वीडियोग्राफी भी कराई। अधिकारीयों ने बताया कि कमरे से लगभग एक करोड़ कैश,भारी मात्रा में सोने चांदी के आभूषण बरामद हुआ है। इस दौरान कैश की गिनती कराने के लिए बैंक अधिकारीयों को बुलाया गया। सीबीआई टीम ने बताया कि मठ के वर्तमान महंत बलवीर गिरी को  कैश व आभूषण सुपुर्द किया जाएगा।

गौरतलब है कि महंत नरेंद्र गिरि का शव 20 सितंबर 2021 को आश्रम के गेस्ट हाउस में फंदे से लटकता मिला था। महंत ने सुसाइड नोट में अपने शिष्य आनंद गिरि समेत कई लोगों को जिम्मेदार ठहराया था। सीबीआई ने सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। हालांकि अभी तक शिष्य आनंद गिरि जेल में बंद है।    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static