चंदौली के जंगल में ट्रॉली बैग में मिली महिला की लाश, इलाके में फैली सनसनी...जांच में जुटी पुलिस
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 01:42 PM (IST)

Chandauli Crime News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में एक महिला का शव ट्रॉली बैग में बंद पड़ा मिला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक पुलिस को यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रॉली बैग में बंद शव किसका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
'मृतक महिला के बाएं हाथ पर लिखा हुआ है सरिता'
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के चकरघट्टा थाना क्षेत्र के गेदुर हवा महादेवा जंगल की है। जहां ग्रामीणों को एक ट्रॉली बैग पड़ा मिला। वहीं, जब ग्रामीणों बैग के पास गए तो बैग में से दुर्गंध आ रही थी। जिस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना पाकर एसपी के निर्देश पर एडिशनल एसपी नक्सल और फोरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को ट्रॉली बैग से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
पुलिस का कहना है कि अभी तक अभी महिला की पहचान नहीं हुई है। जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि महिला के बाएं हाथ पर सरिता लिखा हुआ है। इसी के आधार पर महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।