Chandauli Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत...शवों के उड़े चिथड़े

punjabkesari.in Sunday, Aug 06, 2023 - 12:44 PM (IST)

Chandauli Road Accident: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हो गया। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। घटनास्थल पर शवों की हालत देख पुलिस भी दंग रह गई।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, हादसा अलीनगर थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो का है। जहां पर आलमपुर गांव के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार 2 महिलाओं समेत 3 की मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि ट्रक के पहिए के नीचे आने के कारण शवों के चिथड़े उड़ गए थे। घटनास्थल का नजारा देख लोग सकते में आ गए।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
OMG! बहन को लेकर फरार हुआ भाई, हाथ में मेहंदी लगाए बारात का इंतजार करती रही दुल्हन
- पबजी की लत ने बेटे को बना दिया सनकी, खेलने से रोका तो माता-पिता की तवे और डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या


इस दुर्घटना के कारण हाईवे पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। मृतकों की पहचान मुगलसराय कोतवाली के काली महाल के रूप में हुई है। जहां का निवासी शंकर राम का पुत्र अनिल कुमार (20) बाइक पर 2 महिलाओं को बैठाकर पुरानी जीटी रोड से अलीनगर की ओर जा रहा था। तभी हादसे की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static