चंद्रशेखर आजाद ने 33 सीटों पर उतारे अपने प्रत्याशी, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 03:46 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सपा के साथ गठबंधन को लेकर सुर्खियों में रहे आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र शेखर आजाद ने अपनी प्रत्याशियों के नाम का ऐलाल कर दिया। उन्होंने प्रेस वार्ता कर बताया कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में 33 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मेरे साथ विश्वासघात हुआ है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के साथ 25 सीटों पर गठबंधन को लेकर बात हुई थी। परंतु मुझे ऐसा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी। चंद्रशेखर ने बताया कि हमारी पार्टी का किसी के साथ गठबंधन नहीं हुआ है।
इन विधान सभा सीटों पर चंद्रशेखर ने घोषित किया प्रत्याशी:-
रामपुर विधानसभा की मनिहारन सीट पर, देवबंद, गंगोह, सहारनपुर देहात, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर शहर, धामपुर,नहटौर, हापुड़, नूरपुर,आगरा साउथ , नोएडा,चंदौसी, कुंदरकी, आलापुर, जखनिया, सिराथू, मलीहाबाद,पलिया, मुबारकपुर, मोहम्दाबाद, हरगांव, हस्तिनापुर, जलेसर,एत्मादपुर, खुर्जा,मेरठ कैंट, सगड़ी, जयसिंहपुर, तिर्वा,और माट सीट पर चंद्रशेखर ने अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारा है।