शराब के नशे में धुत UP Police का हाईवोल्टेज ड्रामा: बैरक में हंगामा और RI से अभद्रता, SP ने इतनों को किया सस्पेंड, सजा के तौर पर ट्रांसफर भी
punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 03:27 PM (IST)

बागपत: यूपी के बागपत जिले की पुलिस लाइन की बैरक में उत्पात मचाने पर एसपी ने चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस लाइन आरआई ने मामले की जांच की। फिर एसपी को इसकी सूचना दी। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई हुई है।
शराब के नशे में धुत हंगामा कर रहे थे पुलिसकर्मी
गुरुवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण करते समय आरआई राधेश्याम को अचानक बैरक में से शोर शराबे की आवाज सुनाई दी। उन्होंने जाकर देखा तो पाया कि चार पुलिस वाले शराब के नशे में धुत हंगामा कर रहे थे। आरआई ने पुलिसकर्मियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो समझने को तैयार ही नहीं थे। इतना ही नहीं उन्होंने आरआई राधेश्याम के साथ भी अभद्रता कर दी।
जांच रिपोर्ट में हुई पुलिसकर्मियों के शराब पीने की पुष्टि
इसके बाद आरआई ने चारों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल भेज कर उनका मेडिकल कराया और मामले की सूचना एसपी सूरज कुमार राय को दी। शुक्रवार को अस्पताल से आई जांच रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद सूरज कुमार राय ने चारों को सस्पेंड कर दिया। एसपी की कार्रवाई यहीं नहीं रूकी उन्होंने पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी। एसपी का कहना है कि अनुशासनहीनता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूर्वांचल के लिए ट्रांसफर
शराब के नशे में उत्पाद मचाने और आरआई के साथ अभद्रता करने वाले चारों पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए पूर्वांचल ट्रांसफर की तैयारी की जा रही है। इस लिस्ट में हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, धर्मेंद्र, कपिल शर्मा और गौरव कुमार का नाम शामिल है।