कटरा बाज़ार रेलवे फाटक बंद करने पर बवाल, व्यापारियों के साथ धरने पर बैठे BJP विधायक ने अधिकारी को धमकाया, कहा- ‘थप्पड़ मार दूंगा’
punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 08:40 PM (IST)

Mathura News, (मदन सारस्वत): ज़िले के राया कस्बे के कटरा बाज़ार में रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद करने की खबर से व्यापारिक समुदाय में उथल-पुथल मच गई है। इस निर्णय के विरोध में व्यापारियों ने शुक्रवार को अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और रेलवे प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन किया।
कटरा बाज़ार, राया का मुख्य व्यापारिक केंद्र माना जाता है, और स्थानीय लोगों के अनुसार, यही फाटक क्षेत्र का प्रमुख संपर्क मार्ग है। यहाँ से धार्मिक शोभायात्राएँ, जुलूस और रोज़मर्रा की आवाजाही निर्बाध रूप से होती है। व्यापारियों का कहना है कि इस फाटक के बंद होने से उनका व्यवसाय ठप हो जाएगा। इस प्रदर्शन के दौरान भाजपा विधायक पूरन प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के साथ धरने में शामिल हुए। इस दौरान रेलवे अधिकारियों से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विधायक रेलवे अधिकारी को धमकी देते हुए नज़र आते हैं, जहाँ वह कहते हैं, "अभी थप्पड़ मार दूंगा..."।
यह बयान सामने आते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। हालांकि अब तक रेलवे प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। स्थानीय व्यापारी संगठन ने स्पष्ट किया है कि जब तक रेलवे अपना निर्णय वापस नहीं लेता, धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।