अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट केस मामले में आजमगढ़ के 7 लोगों पर आरोप तय, 49 में से 38 को फांसी
punjabkesari.in Friday, Feb 18, 2022 - 01:25 PM (IST)

लखनऊ: गुजरात के अहमदाबाद में 2008 के सीरियल ब्लास्ट केस में विशेष अदालत ने 49 दोषियों के लिए सजा का ऐलान करते हुए 38 को फांसी और 11 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं इस मामले में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के लोग भी शामिल है । जिसमे से शफीकुर्रहमान, मोहम्मद आसिफ, आजगढ के अव्वूबसर को फांसी की सजा सुनाई है। वहीं मेरठ के अव्दुलरहमान को फांसी हुई है।
बता दें कि अभियोजन पक्ष की ओर से कोर्ट से सभी दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की गई थी। वहीं बचाव पक्ष ने कम से कम सजा की अपील कोर्ट की थी। फिलहाल सभी आरोपी जेल में बंद है।