सड़क तक पहुंचा 50 करोड़ की संपत्ति को लेकर चरखारी राजघराने का विवाद, राजा ने बहन को पीटा…देखें VIDEO
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 11:29 PM (IST)
महोबा का चरखारी स्टेट राजघराना एक बार फिर सुर्खियों में आग गया है..दरअसल, संपत्ति के लिए बहन को पीटते राजा का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद राजघराने का विवाद चारदीवारी से बाहर निकलकर सड़क तक आ गया है...
बता दें कि जयति सिंह के पिता जयंत सिंह जूदेव चरखारी स्टेट के महाराज थे..जिनकी मृत्यु के बाद से परिवार में संपत्ति को लेकर शुरू से ही विवाद चलता आ रहा है...महाराज की मौत के बाद पहले दोनों बेटे जयसिंह और जयराज सिंह के बीच संपत्ति विवाद सामने आया था...जिसके बाद जय सिंह अपने पूरे परिवार के साथ न्यूजीलैंड में जाकर बस गए...जबकि छोटा भाई जयराज सिंह चरखारी के ही राव बाग महल में परिवार के साथ रहने लगा...इसी महल के एक हिस्से में पीड़िता जयति सिंह भी रहती है...जिनका अब छोटे भाई जयराज सिंह के साथ संपत्ति को लेकर विवाद शुरू हो गया है...
जयति का आरोप है कि पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है लेकिन पीड़िता बताती है कि उसका सगा छोटा भाई राजा जयराज सिंह संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा और जबरन राजमाता उर्मिला के साथ मिलकर उसकी संपत्ति को दान पत्र में लिखवाने का दबाव बना रहा है...इसी बात को लेकर विवाद हुआ तो राजमाता उर्मिला के सामने ही भाई जयराज सिंह ने अपनी बहन जयति सिंह की पिटाई कर दी...जिसका सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामला अब पुलिस के पास पहुंच गया है...
पारिवारिक बंटवारे में जयति सिंह के हिस्से 50 करोड़ की चल-अचल संपत्ति आई है…लेकिन पीड़िता बताती है कि उसका सगा छोटा भाई राजा जयराज सिंह संपत्ति में अधिकार नहीं दे रहा है...और इसी बात को लेकर मारपीट हुई जिसका सीसीटीवी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है...बहरहाल, पुलिस शिकायत के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है...
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Vighnaraja Sankashti Chaturthi: आज इन आसान उपायों से करें गणेश जी को प्रसन्न, विघ्न-बाधाएं होंगी दूर

Recommended News

पितृ पक्ष में इस दिन मनाई जाएगी इंदिरा एकादशी, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

यूपी के देवरिया में जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, 6 लोगों को उतारा मौत के घाट

देवरिया में जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के 6 लोगों की बेरहमी से गोली मारकर हत्या

किशोरी का शव कब्र से निकाल कराया पोस्टमार्टमः भाई ने बहन के प्रेमी पर लगाया दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप