नहीं मिली एंबुलेंस… मां का शव ठेले पर ले गया बेटा, अब CHC अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर हुआ ये एक्शन

punjabkesari.in Wednesday, Jan 31, 2024 - 09:01 AM (IST)

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मां का शव ठेले पर ले जाने से जुड़े मामले के संबंध में वीडियो वायरल होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के प्रभारी, फार्मासिस्ट और एक वार्ड बॉय को निलंबित कर दिया गया। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी। बिलसंडा सीएचसी में फरियाद के बाद भी विभाग से शव वाहन ना उपलब्ध होने पर बेटे को अपनी मां का शव ठेले पर ले जाना पड़ा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ विभाग के महानिदेशक के निर्देश पर सीएमओ ने यह कार्रवाई की। अब डॉ. चंद्र कुमार को सीएचसी बिलसंडा का प्रभारी नियुक्त किया गया है।

मां का शव ठेले पर ले जाने के मामले में सीएचसी अधीक्षक को हटाया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आलोक कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद सोमवार देर रात उन्होंने सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनीष राज शर्मा और फार्मासिस्ट ए.एन. अंसारी को हटा दिया और वार्ड बॉय एन.के. पांडे को निलबिंत कर दिया। सीएमओ के अनुसार, 26 जनवरी की रात बिलसंडा क्षेत्र के गौहनिया गांव में रहने वाली 92 वर्षीय देवकी देवी की झोपड़ी में अलाव की चिंगारी पहुंचने से आग लग गई, जिसमें बुजुर्ग महिला की झुलसकर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतका के बेटे विजयपाल ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया था। 27 जनवरी को कागजी कार्रवाई पूरी करने के लिए पुलिस शव को सीएचसी बिलसंडा लेकर पहुंची, जहां कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static