हो जाएं सावधान! साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद, फिर एक महिला को 5 घंटे तक रखा ''डिजिटल अरेस्ट'', ठगे 1.40 लाख

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 05:30 PM (IST)

नोएडा : उत्तर प्रदेश से इन दिनों साइबर क्राइम और डिजिटल अरेस्ट जैसे अपराधों के कई तमाम मामले सामने आए हैं। सूबे में साइबर अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद नजर आ रहे हैं। ऑनलाइन गिरफ्तारी के मामले जिस तेजी से सामने आ रहे हैं, वह काफी भयावह है। यूपी के नोएडा जिले से आए दिन डिजिटल अरेस्ट की घटनाएं सामने आती रहती हैं। यहां एक बार फिर महिला को ऑनलाइन गिरफ्तार कर एक लाख 40 हजार रूपये का चूना लगाया गया है। महिला के साथ भी डिजिटल अरेस्ट का वही पैंतरा अपनाया गया है, जिसमें सामने वाला बड़ा अधिकारी बनकर बात करता है।

जाने पूरा मामला
पूरा मामला नोएडा सेक्टर 77 का बताया जा रहा है। जहां साइबर अपराधियों ने स्मृति सेमवाल नामक महिला को पांच घंटे तक ऑनलाइन गिरफ्तार कर उससे 1.40 लाख रुपये ठगे हैं। जानकारी के मुताबिक प्रिया शर्मा नाम की एक महिला ने कथित तौर पर उन्हें फोन कर खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। इस दौरान खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाली महिला ने फोन पर स्मृति सेमवाल को  मनी लॉन्ड्रिंग, मानव तस्करी और मादक पदार्थों की तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल होने को लेकर धमकाया। अपराधी महिला ने कहा कि स्मृति का आधार कार्ड इन मामलों में इस्तेमाल किया गया है।  

महिला ने डर के मारे ट्रांस्फर किए रुपये
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा के मुताबिक, प्रिया ने स्मृति की बात 'उच्च अधिकारियों' से भी कराई। इन संगीन मामलों में फंसने के डर से पीड़ित ने आरोपी द्वारा बताए गए खाते में दो किस्तों में एक लाख 40 हजार रुपये ट्रांस्फर कर दिए। कृष्ण गोपाल शर्मा ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता स्मृति सेमवाल ने दावा किया कि उन्हें  करीब पांच घंटे तक 'डिजिटल गिरफ्तारी' में रखा गया और बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static