दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 15, 2023 - 11:42 AM (IST)

गोरखपुर: दो दिवसीय दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को गोरखपुर आएंगे। सीएम वह भटहट के पिपरी में बन रहे प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय में ओपीडी सेवा का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री गुरुवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे। दिन में करीब सवा 2 बजे पिपरी में ओपीडी का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री मानीराम सिक्टौर स्थित महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय जाएंगे। रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर में करेंगे। गुरुवार की दोपहर क्षेत्रीय क्रीड़ांगन में आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में उपस्थित रहेंगे। जीडीए की सफाई व्यवस्था में शामिल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। 
PunjabKesari
सीएम योगी महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी का शुभारंभ करेंगे। इस ओपीडी में आयुर्वेद के साथ ही होम्योपैथ और यूनानी जैसी हानिरहित चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सक एक रुपए की पर्ची पर रोगी का परामर्श देंगे। परामर्श के बाद रोगियों को सभी जरूरी दवाएं मुफ्त दी जाएंगी। तीस लाख रुपये की दवाएं खरीदी जा चुकी हैं। ओपीडी का लाभ पूर्वांचल के साथ ही बिहार और नेपाल के भी रोगियों को मिलेगा।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static