गोंडा में चीफ फार्मासिस्ट की कोरोना से मौत, 2 दिन पूर्व हुए थे पॉजिटिव
punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 05:27 PM (IST)

गोण्डा: उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के कटरा बाजार सीएचसी में तैनात फार्मासिस्ट की कोरोना के चपेट में आने से मृत्यु हो गई। स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों ने रविवार को कहा कि उमरी बेगमगंज थानाक्षेत्र के जफरापुर के रहने वाले डॉक्टर राजेश सिंह शांति नगर कटरा में चीफ फार्मासिस्ट के पद पर तैनात थे। दो दिन पहले उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी।
रिपोर्ट आने के बाद डॉ राजेश सिंह होम आइसोलेट हो गए थे। शनिवार की रात हालत अधिक गंभीर होने के कारण रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार कराया गया।