किशोर ने 4 साल की मासूम से किया रेप: ननिहाल में आई थी पीड़िता, बहाने से साथ ले जाकर की वारदात

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 09:28 PM (IST)

Hardoi News, (मनोज): उत्तर प्रदेश में हरदोई के बिलग्राम कोतवाली इलाके में एक 4 साल की बालिका के साथ 14 वर्षीय किशोर द्वारा दुष्कर्म किए जाने की घटना सामने आई है। पीड़िता अपने ननिहाल में आई हुई थी। दुष्कर्म करने वाला भी पीड़िता के परिवार से ही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

चार साल की नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का यह पूरा मामला बिलग्राम कोतवाली इलाके के एक गांव का है। घटना बुधवार की बताई जा रही है। पीड़िता अपने ननिहाल में आई हुई थी। परिवार का ही 14 साल का लड़का घर से गोड़ें में ले गया। वहां पर जाकर उसने बालिका के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गया। किसी तरह बालिका घर परिवार के पास पहुंची और आपबीती सुनाई।

जिसके बाद आक्रोशित पीड़िता के परिजन कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश सिंह ने बताया मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static