PM के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्कूली बच्चों ने ली पटाखे नहीं जलाने की शपथ

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 12:38 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में अनेक स्कूलों के बच्चों को प्रदूषण से पर्यावरण को होने वाले खतरों से अगाह करते हुए दीवाली पर पटाखे नहीं जलाने की अपील के साथ-साथ शपथ दिलाई गई।

‘सत्या फाउंडेशन’ के संस्थापक सचिव चेतन उपध्याय ने बताया कि डीजल इंजन रेल कारखाना परिसर स्थित केंद्रीय विद्यालय के बच्चों को पटाखे नहीं चलाने की शपथ दिलाई गई। उपध्याय ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पटाखे के कारण होने वाले प्रदूषण की वजह से हर साल बड़ी संख्या में मानव और वन्य जीव की मौत हो जाती है, जबकि अनेक लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। उन्हें अस्पतालों में भर्ती करवाना पड़ता है। ऐसे में पटाखों को किसी भी धर्म का हिस्सा न बनाना ही बेहतर होगा।

वहीं सभी छात्र-छात्राओं ने एक स्वर में कहा कि सरकार को कानून बनाकर पटाखों के निर्माण और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना चाहिए। सभी छात्रों ने शपथ ली कि वे दीपावली या किसा भी अन्य कार्यक्रम में पटाखों का बिल्कुल प्रयोग नहीं करेंगे और दूसरों को भी इस संबंध में जागरूक करेंगे।  

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static