PM Modi Roadshow: 5 मई को अयोध्या दौरे पर रहेंगे PM Modi, भव्य रोड शो कर करेंगे चुनाव प्रचार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2024 - 09:36 AM (IST)

PM Modi Roadshow: लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पांच मई को अयोध्या दौरे पर आएंगे। यहां पर पीएम मोदी फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो करेंगे। रोड शो के दौरान पीएम मोदी जनता से संवाद करेंगे और वोट के लिए अपील करेंगे। रोड शो को लेकर भाजपा प्रत्याशी और नेताओं के द्वारा तैयारी की जा रही है। पीएम की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएगे।

यहां 20 मई को होगा मतदान
फैजाबाद लोकसभा क्षेत्र में 20 मई को मतदान होना है। मतदान से पहले भाजपा के स्टार प्रचारक यहां पर अपनी पूरी ताकत झोंकेंगे और वोटरों को साधने की कोशिश करेंगे। इसी क्रम में 5 मई को पीएम मोदी का अयोध्या आगमन होगा। पीएम यहां पर चुनाव प्रचार करेंगे। पीएम मोदी के आगमन के कार्यक्रम की जानकारी सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों के पास पहुंची। इसके बाद चुनाव कोर कमेटी की बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार शुरू कर दिया गया। पीएम यहां पर कहां से कहां तक रोड शो करेंगे, इसका खाका खींचा जा रहा है। इस दौरान पीएम की ओर से रामलला के दर्शन किए जाने की भी संभावना है।

PM मोदी छठी बार आ रहे है अयोध्या
बता दें कि पीएम मोदी पांच बार अयोध्या आ चुके हैं, यह उनका छठा दौरा है। पहली बार वे साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान रैली करने एक मई को मया बाजार आए थे। इसके बाद साल 2020 में 5 अगस्त को राम मंदिर के भूमि पूजन समारोह में शामिल हुए थे। 23 अक्टूबर वर्ष 2022 को दीपोत्सव के मुख्य अतिथि रहे। 30 दिसंबर वर्ष 2023 को रोड शो करने के साथ महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण कर जनसभा की थी। 22 जनवरी 2024 को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आए थे। इस बार पीएम यहां पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आ रहे है। पीएम बीजेपी प्रत्याशी के लिए रोड शो कर चुनाव प्रचार करेंगे।  



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static