चित्रकूट: 20 वर्षीय युवती का शव बरामद, गले में चोट के निशान... रेप के बाद हत्या की आशंका

punjabkesari.in Sunday, Mar 06, 2022 - 03:10 PM (IST)

चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ क्षेत्र के एक गांव से रविवार सुबह 20 साल की युवती का शव बरामद हुआ। दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। चित्रकूट जिले के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के एक गांव के बाहर रविवार सुबह पुलिस ने 20 साल की युवती का शव बरामद किया है। उसके गले में निशान पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि दुष्कर्म करने के बाद युवती की गला घोटकर हत्या की गई है। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती शनिवार शाम से लापता थी, रविवार सुबह गांव से बाहर कुछ दूर में उसका शव देख कर ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जायसवाल ने बताया कि इस सिलसिले में कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static