Chitrakoot News: चित्रकूट को मिला समग्र शिक्षा अवार्ड, PM मोदी ने DM को किया सम्मानित
punjabkesari.in Saturday, Apr 22, 2023 - 10:59 AM (IST)

चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला): मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की तपोभूमि चित्रकूट (Chitrakoot) ने समग्र शिक्षा (holistic education) के क्षेत्र में देश में नया कीर्तिमान स्थापित किया है समग्र शिक्षा में भारत देश में अव्वल आने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दिल्ली (Delhi) में आयोजित समारोह के दौरान चित्रकूट जिला अधिकारी अभिषेक आनंद (DM Abhishek Anand) को पुरस्कार से सम्मानित किया है। शिक्षा के लिए मिले इस राष्ट्रीय सम्मान से चित्रकूट जनपद में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ेंः CoronaVirus Update: कोरोना की चपेट में आया पूरा यूपी, मिले 991 नए मरीज...संख्या हुई 4691, 3 लोगों की मौत
समग्र शिक्षा के क्षेत्र में दिखी चित्रकूट की ऊंची उड़ान
बता दें कि, नीति आयोग की रिपोर्ट में समग्र शिक्षा के क्षेत्र में चित्रकूट में ऊंची उड़ान देखने को मिली है। देश के 115 आकांक्षी जनपदों में जनपद चित्रकूट अव्वल आया है। केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की नीतियों को जमीन में उतारने का काम चित्रकूट के जिला अधिकारी अभिषेक आनंद ने किया है। जिसके चलते राष्ट्रीय स्तर पर चित्रकूट को गौरवान्वित होने का सौभाग्य मिला है। जिसका जलवा सिविल सर्विस डे पर पूरे देश ने देखा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को पुरस्कार मिलते ही चित्रकूट वासियों का सर गौरव से ऊंचा हो गया।
यह भी पढ़ेंः Namaz In School: स्कूल में जबरन नमाज़ पढाए जाने से हाथरस की DM का इनकार, दिए जांच के आदेश
आज जिले का मान बढ़ा हैः समाजसेवी
मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव भी इस पल को देखने के लिए राजधानी दिल्ली मौजूद रहे। समाजसेवी पंकज अग्रवाल, व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष ओम केशरवानी, सुनील द्विवेदी, ऋषि कुमार आर्य आदि का कहना है कि आज जिले का मान बढ़ा है।