सड़क निर्माण में आ रहे 55 हजार पेड़ों को बचाने के लिए CM ने लिया ये बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 02:13 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पर्यावरण संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिसके तहत CM ने 55 हज़ार पेड़ों को बचाने के लिए भारत-नेपाल सीमा सड़क की चौड़ाई घटाने का फैसला किया है। बता दें कि पहले 7 मीटर की डबल लेन सड़क बननी थी, अब यहां सिंगल लेन सड़क बनेगी।

सोहेलवा जंगल के पेड़ बन रहे थे बाधा 
बता दें कि अत्यंत महत्वपूर्ण भारत-नेपाल सीमा पर बनने वाले सड़क निर्माण में सोहेलवा जंगल के पेड़ बाधा बन रहे हैं। सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क के लिए जो सर्वेक्षण हुआ उसमें सोहलवा जंगल के करीब 55 हजार पेड़ों को काटना पड़ेगा। जंगल में कम से कम पेड़ों को काटना पड़े इसे लेकर स्टेट बोर्ड ऑफ वाइल्ड लाइफ ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

अब बनेगी 570 KM लंबी सिंगल लेन
UP के पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर से सटी 570 KM लंबी भारत-नेपाल सीमा है। इसमें से 299 KM सीमा टाइगर रिजर्व, सेंक्चुअरी और आरक्षित वन क्षेत्र के अंतर्गत है। CM के निर्देश पर अब 570 किमी लंबी सिंगल लेन बनेगी जिससे 55,000 से अधिक पेड़ों को बचाया गया है।

 

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static