CM योगी आदित्यनाथ के नामांकन के दौरान अमित शाह सहित ये दिग्गज रहेंगे मौजूद
punjabkesari.in Wednesday, Feb 02, 2022 - 09:10 PM (IST)

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 फरवरी को गोरखपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन करेंगे। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह सहित केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री शुक्रवार की सुबह 10.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र के लिए भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के बाद 10 बजे से 11 बजे तक महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में भाजपा के तीनों बड़े नेता पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव के लिए जोश भरेंगे।
योगी आदित्यनाथ नामांकन को लेकर गुरुवार को अपराह्न 3.55 बजे तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे। यहां पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री नेपाल क्लब में भाजपा महानगर, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष, शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजक, बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगे।