जब छात्रा से पूछे CM योगी- किस कक्षा में पढ़ती हो और जवाब मिला आर्थिक तंगी से छूट गई पढ़ाई, फिर...
punjabkesari.in Monday, Mar 15, 2021 - 11:47 AM (IST)

सोनभद्रः उत्तर प्रदेश सोनभद्र के सेवाकुंज आश्रम पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब एक छात्रा से पूछा कि किस कक्षा में पढ़ती हो और उसका जवाब मिला कि आर्थिक स्थिति अच्छी न होने की वजह से वह आगे की पढ़ाई नहीं कर सकी। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया कि वे इस युवती का प्रवेश सोनभद्र या काशी या फिर यूपी के किसी भी जिले में कराएं। साथ ही ऐसे अन्य बच्चों को भी चिह्नित कर उनका दाखिला कालेजों में कराएं।
बता दें कि सरकार इन छात्राओं का खर्च खुद उठाएगी। दरअसल सेवाकुंज आश्रम में वनवासी सम्मेलन के बाद सीएम योगी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संग भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान पास के ही सतवहिनी गांव की साधना से सीएम ने पूछा कि किस कक्षा में पढ़ती हो। इस पर युवती ने बताया कि वह इंटर पास करने के बाद विद्यालय नहीं जा सकी, क्योंकि उसके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। इस पर मुख्यमंत्री ने प्रशासनिक अफसरों को निर्देश दिया कि वे इस युवती का प्रवेश सोनभद्र या काशी या फिर यूपी के किसी भी जिले में कराएं। साथ ही ऐसे अन्य बच्चों को भी चिह्नित कर उनका दाखिला कालेजों में कराएं। सरकार इन छात्राओं का खर्च खुद उठाएगी। इसके पहले वनवासी सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाएगा। वनवासी बाहुल्य क्षेत्रों का विकास किया जाएगा।