महावीर जयंती पर CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी बधाई, कहा- उनके बताए मार्ग पर चलकर ही हम कर सकते है मानवता की सेवा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 04, 2023 - 11:34 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): आज देशभर में भगवान महावीर जयंती मनाई जा रही है। इसी के चलते उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भगवान महावीर जयंती पर उन्हें याद किया है और सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी ने ट्विटर पर ट्वीट किया है कि, भगवान महावीर का सत्य एवं अहिंसा का संदेश वर्तमान परिवेश में और अधिक प्रासंगिक है, भगवान महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलकर ही हम सब मानवता की सेवा कर सकते है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः CoronaVirus: लखनऊ में मिले कोरोना के 13 नए केस...होम आइसोलेशन में है सभी मरीज, प्रदेश में कुल संख्या 543

राज्यपाल ने भी दी बधाई
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती पर समस्त प्रदेशवासियों, विशेषकर जैन समुदाय के लोगों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल ने कहा कि, भगवान महावीर की सत्य,अहिंसा, अस्तेय और अपरिग्रह की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं। उनका जीवन हमें शांति और आत्म संयम की सीख देता है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ेंः उमेश पाल हत्याकांड: 6 घंटे की पुलिस रिमांड पर भेजे 5 आरोपी, कोर्ट ने किया थर्ड डिग्री टॉर्चर का इस्तेमाल करने से मना

भगवान महावीर जैन धर्म के थे 24 वें व अंतिम तीर्थंकर 
हर साल चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को महावीर जयंती मनाई जाती है। इस दिन जैन धर्म के अनुयायी 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्मोत्सव मनाया जाता हैं। इस बार यह पर्व 4 अप्रैल को मनाया जा रहा है । कहा जाता है कि भगवान महावीर करीब 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंडलपुर के राजघराने में जन्में थे। भगवान महावीर जैन धर्म के 24 वें व अंतिम तीर्थंकर थे। जैन धर्म में तीर्थंकर का अभिप्राय उन 24 दिव्य महापुरुषों से है जिन्होंने अपनी तपस्या से आत्मज्ञान को प्राप्त किया और जिन्होंने अपनी इंद्रियों और भावनाओं पर पूरी तरह से विजय प्राप्त की। इस दौरान भगवान महावीर ने दिगंबर स्वीकार कर लिया, दिगंबर मुनि आकाश को ही अपना वस्त्र मानते हैं इसलिए वस्त्र धारण नहीं करते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static