'स्माइल' परियोजना के लाभार्थियों को CM Yogi ने बांटे शैक्षणिक किट, कहा-  भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए बच्चों को प्लेटफार्म दे रही सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 06:09 PM (IST)

लखनऊ: भिक्षावृत्ति को बच्चों के भविष्य के लिए खतरनाक करार देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बच्चों को दिव्यांग बनाकर उनसे जबरन भिक्षावृत्ति करवाने वाले गिरोहों के खिलाफ हमारी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है, और इससे मुक्त हुए बच्चों को प्लेटफार्म देने के लिए ‘स्माइल' परियोजना शुरू की गयी है । एक बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने भिक्षावृत्ति से मुक्त होने वाले बच्चों को 'मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना' (सामान्य) तथा ‘स्माइल' परियोजना के लाभार्थियों के बीच अपने सरकारी आवास पर बुधवार को प्रमाण पत्र एवं शैक्षणिक किट वितरित किये।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि भिक्षावृत्ति से मुक्त हुए 102 बच्चों को यहां देखकर प्रसन्नता हो रही है, हमारी सरकार इन बच्चों को स्वयंसेवी संस्थाओं से जोड़कर इनके भविष्य को संवार रही है। उन्होंने कहा कि गरीब से गरीब बच्चा पढ़ सके और अपने जीवन में कुछ अच्छा कर सके, इसके लिए बेसिक शिक्षा परिषद, 2017 से सभी बच्चों को स्‍कूल वर्दी, बैग, पुस्तकें, स्वेटर, जूते और मोजे उपलब्ध करा रही है।

PunjabKesari

आज प्रदेश के 1.91 करोड़ बच्चे इस सुविधा से लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में यदि सफल होना है तो हमें सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए, कोई भी कार्यक्रम तभी सफल हो सकता है जब हम उसे पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों और अपने अभिभावकों को खो चुके बच्चों के लिए हमारी सरकार अटल आवासीय विद्यालय बना रही है। इस विद्यालय में सीबीएसई पैटर्न पर बच्चों को कक्षा एक से लेकर 12वीं तक शिक्षा मुफ्त में दी जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static