बांदा हादसे पर CM योगी ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने का किया ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2023 - 01:58 PM (IST)

Banda News (जफर अहमद): उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रक्षाबंधन के दिन 4 बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई। वहीं, अब इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख की सहायता राशि देने का ऐलान किया है।

PunjabKesari

बता दें कि घटना बांदा जनपद के सिंघन कला, थाना पैलानी,अंतर्गत गुरमवा गांव की है। लोगों ने बताया कि रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते कजली महोत्सव चल रहा था। जिसको देखने के लिए बच्चे भी नदी किनारे गए हुए थे। बच्चे वहीं घाट के किनारे नहाने लग गए और बहाव अधिक होने की वजह से अचानक बच्चे डूबने लगे। चीख पुकार सुनकर के स्थानीय गोताखोर आए और चार बच्चों को रेस्क्यू करके प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया।

PunjabKesari

वही एक बच्चे का अभी भी पता नहीं चल सका है। जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 2 बच्चे हैं और 2 बच्चिया हैं। वहीं, त्यौहार के समय इतनी दर्दनाक घटना के बाद पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

PunjabKesari

मृतकों की पहचान सूर्यांश पुत्र लवलेश उम्र 5 साल, पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश उम्र 8 साल निवासी अरबाई जिला महोबा, राखी पुत्री रामकृपाल 19 साल, विजय लक्ष्मी पुत्री राम विशाल उम्र 14 साल के रूप में हुई है। वहीं, विवेक पुत्र राम शरन (8) की तलाश जारी है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
मामले में जानकारी देते हुए एसपी लक्ष्मी निवास मिश्रा ने बताया कि पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधन कलां गांव के गुरगवा माजरा में सुबह 9 बजे बच्चों के डूबने की सूचना मिली। आनन-फानन में बच्चों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों ने 4 बच्चों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि एक बच्चे का अब तक कोई सुराग मिल पाया है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static