कानपुर सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख, जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कानपुर (Kanpur) जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना ( Road Accident) में लोगों की मौत (Death) पर गहरा दुख व्यक्त किया। भीषण सड़क हादसे में कानपुर जिले में बुधवार की रात एक पिकअप वैन (Pickup Van) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 3 लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर किया गहरा दुख व्यक्त
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।''

PunjabKesari

अधिकारियों को दिया अस्पताल ले जाने का निर्देश और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उनके उचित इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

Recommended News

static