कानपुर सड़क दुर्घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख, जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को कानपुर (Kanpur) जिले में हुई एक सड़क दुर्घटना ( Road Accident) में लोगों की मौत (Death) पर गहरा दुख व्यक्त किया। भीषण सड़क हादसे में कानपुर जिले में बुधवार की रात एक पिकअप वैन (Pickup Van) के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 3 लोगों की मौत (Death) हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर किया गहरा दुख व्यक्त
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है, ''मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा दुख व्यक्त किया है। दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।''
अधिकारियों को दिया अस्पताल ले जाने का निर्देश और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की
विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को उनके उचित इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाने का निर्देश दिया है और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने कहा कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Ganga dussehra: घर पर इस विधि से करें स्नान, मिलेगा गंगा में डुबकी लगाने का लाभ

Mahesh Navami: महेश नवमी पर शिव जी होंगे प्रसन्न, आज हर इच्छा होगी पूरी

WTC फाइनल से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने पर बाद में ही बात की जा सकती है: कैरी

Weekly numerology (29th may to 4th june): जन्मतिथि से जानिए आपके लिए कितना शुभ रहेगा यह सप्ताह