IFFCO हादसा: CM योगी ने मृतकों के आश्रितों को दी 4-4 लाख रुपए की मदद, जांच के दिए आदेश

punjabkesari.in Wednesday, Dec 23, 2020 - 04:55 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के फूलपुर स्थित इफको फैक्ट्री में हुइ दुर्घटना के कारणों की जांच करने के साथ मृतक के आश्रितों को 04 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं। योगी ने प्रयागराज में इफको फूलपुर फैक्ट्री में गैस रिसाव से लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ने प्रत्येक मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच करने के भी निर्देश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static