CM योगी ने चंदौली को दी एक हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, कहा- खेती-किसानी के कारण जनपद की एक पहचान

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 10:40 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चंदौली में करीब एक हजार करोड़ रुपये की 57 विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए इनका लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। योगी ने चंदौली स्थित महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में 963.52 करोड़ रुपये की लागत वाली 57 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
PunjabKesari
इस अवसर पर अपने संबोधन में योगी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में कुछ न कुछ नया हो रहा है। विकास ही जीवन में परिवर्तन ला सकता है। प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बिना भेदभाव किये समाज के प्रत्येक तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' के मंत्र पर चलकर ही सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास और रामराज्य की अवधारणा को साकार कर पायेगी। उन्होंने जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व बन रही योजनाओं में सहभागी बनने का लोगों से आह्वान किया।
PunjabKesari
योगी ने कहा, ‘‘मुझे विश्वास है कि विकास की इस प्रक्रिया को चंदौली निरंतर बनाए रखेगा।'' इससे पहले मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र भी वितरित किए और विकास योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री के हाथों से नन्हें-मुन्ने बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे समेत प्रदेश सरकार के मंत्री व विधायक उपस्थित रहे। योगी ने कहा कि चंदौली कृषि उत्पादक जनपद है। खेती-किसानी के कारण इस जनपद की एक पहचान है। जनपद ने अपनी इस पहचान के माध्यम से देश और दुनिया में खुद को और उत्तर प्रदेश को अलग पहचान दी है। अपने स्वयं के पुरुषार्थ से प्रदेश और देश को पुरुषार्थी बनाने का यह अभियान किस कदर आगे बढ़ा कि बाबा कीनाराम और भगवान राम का आशीर्वाद भी इस जनपद को निरंतर प्राप्त हुआ।       
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि जब देश के यशस्वी पीएम नरेंद्र मोदी की अनुकंपा से प्रदेश में मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई तो बाबा कीनाराम के नाम पर मेडिकल कॉलेज के निर्माण को आगे बढ़ाने का काम हमने किया है। यहां पर आरोग्यता के साथ-साथ विरासत का सम्मान भी मेडिकल कॉलेज के साथ आगे बढ़ रहा है और जब मार्च 2023 में यह मेडिकल कॉलेज बनेगा तो चंदौली के नौजवानों को मेडिकल की शिक्षा के साथ-साथ विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवा के लिए बीएचयू और अन्य संस्थानों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।       

आज चंदौली में कई फ्लाईओवर बन रहे हैं: योगी
चंदौली में विकास की गतिविधियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज यहां पर इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का कार्य हो या आम नागरिक के जीवन में परिवर्तन का कार्यक्रम, हर एक में चंदौली नई ऊंचाई को प्राप्त कर रहा है। आकांक्षात्मक जनपद को सामान्य विकसित जनपदों की तर्ज पर आगे बढ़ाने के रूप में भी चंदौली ने सबसे प्रमुख भूमिका निभाई है और आज आकांक्षात्मक जनपद से सामान्य जनपद की इस पहचान ने चंदौली को नीति आयोग से कई पुरस्कार दिलाए हैं। चंदौली में कई फ्लाईओवर बन रहे हैं। बड़े-बड़े मार्गों का कार्य प्रारंभ हो रहा है। आईटीआई बन रही है।       

एक्सपोर्ट प्रमोशन सेंटर का फ्लैग ऑफ करने का अवसर मिला: CM
योगी ने कहा कि चंदौली में अब इजराइल की मदद से इंडो-इजराइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजीटेबल का भी निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘आज ही मुझे बलिया में सब्जी उत्पादक संगठनों के द्वारा सब्जियों को विदेशी बाजारों में पहुंचाने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन सेंटर का फ्लैग ऑफ करने का अवसर मिला। मैं यहां के जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से अपील करूंगा कि वो ऐसी व्यवस्था करें कि यहां के एफपीओज के माध्यम से भी हमारे अन्नदाता किसानों के द्वारा सब्जी उत्पादन इस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से हो और वो दुनिया के बाजार पर छा जायें।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static