CM योगी ने किया वैज्ञानिकों का सम्मान, कहा- जीवन जीने में विज्ञान की बड़ी भूमिका

punjabkesari.in Thursday, Oct 25, 2018 - 01:40 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लोकभवन में आयोजित विज्ञान सम्मान समारोह में वैज्ञानिकों को सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों को शुभकामनाएं भी दी। इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, आईटी राज्यमंत्री मोहसिन रजा समेत अन्य लोग मौजूद मौजूद रहे। 

PunjabKesariअपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मेलन दो वर्ष पूर्व होना था, लेकिन नहीं हो पाया। 2014-15 और 2015-16 में जिन वैज्ञानिकों, युवा वैज्ञानिकों और शिक्षकों का सम्मान होना चाहिए था आज यहां पर उन सभी का सम्मेलन के माध्यम से सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तो सत्य है कि समाज को सम्मानजनक तरह से जीने में विज्ञान की बड़ी भूमिका है। 

उन्होंने कहा कि तकनीक के इस उपयोग ने आम जनता को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने के साथ-साथ उनके जीवन में परिवर्तन किया है। विज्ञान की सोच ने मानवता में कितना फर्क दिखाया है, यह सभी के सामने है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static