मेरठ में CM योगी: प्रदेश की बन रही पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सटी का किया निरीक्षण,  इसी सत्र शुरू करने का भी किया ऐलान

punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 03:50 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): उत्तर प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रूप में बन रही मेरठ ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करने के लिए रविववार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रूप में बन रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का निरीक्षण किया। साथ ही साथ इस बात का ऐलान भी किया कि इसी सत्र में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी को शुरू किया जाएगा।
PunjabKesari
मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मेरठ उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख महानगर है। इस दौरान कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मेरठ में बेहतरीन कनेक्टिविटी को हासिल किया है। साथ ही साथ देश की पहली रीजनल रेल दिल्ली से मेरठ तक चल रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरठ से प्रयागराज को जोड़ने वाले गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है और इस साल सरकार ने गंगा एक्सप्रेसवे को मेरठ से बढ़ाकर हरिद्वार तक जोड़ने का निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के रूप में बन रही मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी न सिर्फ पश्चिमी उत्तर प्रदेश बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश को स्पोर्ट्स के मामले में आगे लेकर जाएगी।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि इसी सत्र में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का सत्र भी शुरू किया जाएगा जोकि फिलहाल सरदार वल्लभ भाई पटेल यूनिवर्सिटी में चलेगा और जैसे ही मेजर ध्यानचंद यूनिवर्सिटी का कार्य पूरा होगा तो यहां चल रही यूनिवर्सिटी के कार्य को मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में शिफ्ट कर दिया जाएगा । इस दौरान उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रयागराज में महाकुंभ के सफल आयोजन में प्रयागराज में बहुत सारे इंफ्रास्ट्रक्चर के बहुत सारे कार्यक्रम को लागू किया था जिन में सड़कों का चौड़ीकरण के साथ-साथ नए फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने के काम और बेहतरीन ड्रेनेज सिस्टम का कार्य भी किया था और इस बार सरकार ने मेरठ को इस श्रेणी में रखकर एक बेहतरीन प्लानिंग करने के लिए कहा है जिसमें शहर भर की सारी समस्याओं का हल निकालने के लिए बैठक की गई है और इसका प्रस्ताव जल्द से जल्द बनाकर शासन को भेजने के लिए कहा गया है जिससे कि जल्द से जल्द उस पर अमलयाबी हो सके।
PunjabKesari
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा युवा उद्यमियों के लिए एक नई स्कीम को लागू किया है जिसमें मेरठ और सहारनपुर कमिश्नरी के 1070 युवा उद्यमियों को दिए जाने वाले ऋण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि ये स्कीम बहुत लोकप्रिय स्कीम हुई है जिसमें 31 मार्च तक 1 लाख लोगों को चयन करना था और अब तक 267000 से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा के लोन की स्क्रीनिंग करते हुए बैंकों को भेजा जा चुका है जिसमें बैंकर्स ने अब तक 25000 से ज्यादा का लोन स्वीकृत भी कर दिया है और सरकार ब्याज रहित लोन मुहैया कराने के लिए सरकार आगे बढ़ा रही है जिससे कि नए उद्यमी आगे बढ़ सके।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static