''राहत राशि बांटने में ना करें देरी, प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमण करें अधिकारी'', भारी बारिश के बीच CM योगी के अधिकारियों को निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2023 - 12:39 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को बारिश प्रभावित जिलों में राहत कार्य चलाने का निर्देश दिया। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को कहा गया कि खराब मौसम से प्रभावित लोगों को राहत राशि दी जाए। सीएम योगी ने आधिकारिक बयान में कहा कि क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति में जल निकासी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। नदियों के खतरे के निशान की लगातार समीक्षा की जानी चाहिए।

मुरादाबाद में किसान लगातार बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान से परेशान
मिली जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा यूपी के सीएम ने अधिकारियों को भारी बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने और उसके अनुसार किसानों को मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है। इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में किसान लगातार बारिश के कारण फसलों को हुए नुकसान से परेशान हैं। वहीं मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट ने खेतों का दौरा किया और अधिकारियों को हुए नुकसान का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया।

अगले 72 घंटों के भीतर प्रदान की जाएगी मुआवजा राशि
आपको बता दें कि मुरादाबाद के जिला मजिस्ट्रेट मानवेंद्र सिंह ने कहा कि यदि कोई सर्वेक्षण से छूट गया है, तो वे आवेदन जमा कर सकते हैं और उन्हें अगले 72 घंटों के भीतर मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी। राजधानी लखनऊ में लगातार बारिश के कारण सोमवार सुबह कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। जिले के सदर के निचले इलाकों में जलजमाव और सड़क धंसने से निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर में लगातार हो रही बारिश के कारण यातायात भी बाधित हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static