CM Yogi ने 'स्कूल चलो अभियान' का किया शुभारंभ, बच्चों को किताबें और किट बांटी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:15 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी मंगलवार को बरेली दौरे पर है। सीएम ने यहां पर  933 करोड़ रुपये की 132 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम ने यहां पर 'स्कूल चलो अभियान' का शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को किताबें और किट भी बांटी।

PunjabKesari 
सरकारी विद्यालयों में दाखिले को मिलेगा बढ़ावा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी विद्यालयों में दाखिले को बढ़ावा देने के लिए 'स्कूल चलो अभियान' और संक्रामक रोगों के उन्मूलन के उद्देश्य से 'विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान' की शुरुआत की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर अपने संबोधन में लोगों के कल्याण के लिए बुनियादी ढांचे के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर दिया।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static