वाराणसी में ‘सचल कंप्यूटर पाठशाला’ का CM योगी ने किया लोकार्पण

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 11:18 AM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी में बस पर तैयार ‘एचपी ऑन व्हील्स-सचल कंप्यूटर पाठशाला’ का लोकार्पण किया। अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में सचल पाठशाला की वातानुकूलित बस को विधिविधान के साथ पूजा एवं नारियल फोड़ने के बाद हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण क्षेत्रों को ओर रवाना किया।

जानीमानी कंप्यूटर कंपनी ‘एचपी इंडिया’ के सौजन्य से शुरु की गई इस पाठशाला का संचालन सामाजिक संस्था ‘सेवा भारती’ द्वारा की जाएगी। सचल पाठशाला में पहली से 12 कक्षा तक के बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी सामग्री एवं आधुनिक सुविधाएं अंग्रेजी एवं हिंदी माध्यम में उपलब्ध कराई गई हैं। खास तरह से तैयार की गई बस में पाठ्यक्रम से जुड़ी ऑडियो एवं वीडियो समेत बच्चों की आसानी से समझ में आने वाली सामग्री उपलब्ध है।

PunjabKesariआधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सरकार की कोशिश है कि एचपी इंडिया समेत अन्य निजी संस्थाओं की मदद से उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में इसी प्रकार से सचल पाठशाला गरीबों के घरों तक पहुंचाई जाए। शिक्षा के समुचित साधन उपलब्ध होने से गरीब बच्चों में अपने पाठ्यक्रम के साथ-साथ कंप्यूटर शिक्षा के प्रति भी जागरूकता बढ़ेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static