हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के परिजनों से मिले CM योगी, पत्नी शिखा ने की ये गुजारिश

punjabkesari.in Thursday, Oct 13, 2022 - 01:20 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के परिवारजनों से मुलाकात की। सीएम योगी ने उनके परिवार वालों के साथ राजू श्रीवास्तव के संस्मरण साझा किए। 


जानकारी मुताबिक राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रावास्तव ने उनके कार्यों को आगे बढ़ाने में सीएम योगी से मार्गदर्शन के लिए निवेदन किया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने शिखा श्रावास्तव के बेटा और बेटी से बात की और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। 


गौरतलब है कि प्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव का 21 सिंतबर को गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया था। 10 अगस्त को व्यायाम करते समय उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद से वह एम्स में भर्ती थे। 25 अगस्त के आसपास उनकी हालत में थोड़ा सुधार हुआ था। हालांकि, 21 सितंबर को उनका निधन हो गया। बता दें कि राजू श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी रह चुके थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static