कौशांबी दौरे पर आज CM योगी, ‘स्कूल चलो व टीकाकरण अभियान’ को दिखाएंगे हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 12:29 PM (IST)

कौशांबीः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को कौशांबी दौरे पर आ रहे हैं। सीएम के दौरे को लेकर कार्यक्रम स्थल को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। इस दौरान वह बौद्ध स्थली का निरीक्षण करेंगे। साथ ही वह ‘स्कूल चलो व टीकाकरण अभियान’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, सीएम हेलीकॉप्टर से करीब 12 बजे उतरेंगे। इसके बाद वह घोसिताराम विहार देखेंगे। साथ ही गौतम बुद्ध भगवान की तपोस्थली के बारे में जानकारी लेंगे। बौद्ध तपोस्थली में ही 'स्कूल चलो अभियान व टीकाकरण अभियान' का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे।

इसके बाद वह श्रीलंका और कंबोडिया के बने मंदिरों को देखेंगे। फिर कार से सीएम नवीन मंडी ओसा के गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के बाद वह 4 बजे 'कौशांबी महोत्सव' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static