नाइट कर्फ्यू को लेकर CM योगी का आदेश- पुलिस हूटर बजाकर रात 10 बजे के पहले जारी करेगी चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 07:55 PM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार की यूपी मॉडल से कोरोना नियंत्रित है। लिहाजा प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन समाप्त हो चुका है। वहीं तीसरी लहर को लेकर योगी सरकार  अलर्टमोड पर है। इसी क्रम में यूपी में नाइट कर्फ्यू रात 10 से सुबह 6 बजे तक लागू है। वहीं सरकार नाइट कर्फ्यू को लेकर सख्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं।

बता दें कि टीम-9 की बैठक में नाइट कर्फ्यू को लेकर सीएम ने आदेश दिया जिसके  अनुसार अब पुलिस टीम रात 10 बजे से पहले हूटर बजाकर जनता को चेतावनी जारी करेगी। इस बाबत सीएम योगी ने कहा कि देश के अलग-अलग राज्यों में कोविड के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे लेकर हमें सावधान रहना होगा। अतिरिक्त सुरक्षा बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। रात 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाया जाए। लोग बेवजह सड़कों पर न घूमें, पुलिस टीम हूटर बजाकर समय से पूर्व एक चेतावनी जारी करे, ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static