''भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रबल समर्थक थे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद'', भारत के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 03:23 PM (IST)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति 'भारत रत्न' डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर प्रदेशवासियों की ओर से उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसी दौरान सीएम योगी ने कहा कि डाॅ. राजेंद्र प्रसाद भारतीय संस्कृति और परंपरा के प्रबल समर्थक थे।
राज्य सरकार की एक प्रवक्ता के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि राजेंद्र प्रसाद एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे जो महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हुए और आंदोलन को नेतृत्व प्रदान किया। उन्होंने कहा, “स्वतंत्र भारत का संविधान डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में बनाया गया था। वह ना केवल देश की आजादी की लड़ाई के अग्रणी योद्धा थे, बल्कि देश की शासन संरचना के प्रमुख वास्तुकार भी थे।'' आदित्यनाथ ने कहा कि तत्कालीन सरकार के विरोध के बावजूद डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज और कुम्भ का उनके हृदय में विशेष स्थान था और वह भारतीय संस्कृति एवं परंपरा के प्रबल समर्थक थे। उन्होंने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने महात्मा गांधी के मूल्यों और आदर्शों को अपने जीवन में अपनाया।
ये भी पढ़ें.... सामूहिक विवाह समारोह में पहुंचे एक जोड़े की नहीं हो सकी शादी, जिम्मेदारों से जवाब-तलब
बरेली: अभी तीन दिन पहले ही मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 415 जोड़ों की शादी कराई गई थी। अब इससे जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें लड़का-लड़की पक्ष कार्यक्रम स्थल पर सज-धजकर पहुंच गए और तब पता चला कि उनका तो पंजीकरण ही नहीं है। फिर तैयारियां धरी रह गईं और बैरंग लौटना पड़ा। मामले में प्रधान पति और एडीओ समाज कल्याण की शिकायत की गई है। जिस पर जांच शुरू कर दी गई है।