राजधानी में छठ घाट पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, छठी माता का किया पूजा-अर्चना

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 05:34 PM (IST)

लखनऊ: छठ पूजा का पावन पर्व पूरे उत्तर प्रदेश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राजधानी में छठ घाट पर पहुंच कर पूजा अर्चना किए हैं। सीएम के साथ छठ घाट पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी मौजूद थे।
PunjabKesari
छठी मईया का पूजा करने के बाद राजधानी के लक्ष्मण मेला मैदान में पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि छठी मईया के आशिर्वाद बनल रहे, उन्हीं की कृपा से जीवन है। यह पर्व सूर्य उपासना से जुड़ा हुआ है। लोक आस्था को जीवंत बनाए रखना है। 

सीएम योगी ने किया पोस्ट
वहीं, इस पर्व पर मुख्यमंत्री सभी प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ''सामाजिक समरसता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का संदेश देते, सूर्योपासना और लोक-आस्था के महापर्व छठ की प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं! भगवान भास्कर और छठी माता की कृपा सभी के ऊपर बनी रहे। जय छठी मइया!''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static