महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि समारोह में गोरखपुर पहुंचे CM योगी

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 12:43 PM (IST)

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि पर गोरखपुर पहुंचे। सीएम  के नेतृत्व में शोभायात्रा निकली गई। इस दौरान उनकी स्मृति में ‘श्रीराम एवं श्रीकृष्ण कथा का तात्विक विवेचन’किया गया। कथा व्यास जदग्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी वासुदेवाचार्य महाराज एवं सपरिवार जमानगण व साधु-संतों ने ब्रह्मलीन महाराज जी के चित्र पर पुष्पांजलि कर उन्हें याद किया।

बता दें कि सितंबर में ही ब्रह्मलीन गोरक्षपीठाधीश्वर महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवेद्यनाथ की पुण्यतिथि पड़ती है। इस दौरान हफ्ते भर तक देश के जाने-माने कथा मर्मज्ञ रामायण या श्रीमद्भागवत गीता का यहां के लोगों को रसपान कराते हैं। इस दौरान सिर्फ धार्मिक विषयों पर ही बात नहीं होती, बल्कि शाम को देश के किसी ज्वलंत मुद्दे पर राष्ट्रीय संगोष्ठी होती है। इस साल भी 18 से 24 सितंबर तक ये कार्यक्रम होंगे। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस पीठ के पीठाधीश्वर भी हैं। इस दौरान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण कथा का  ने कहा कि कथा व्यास ने कहा कि गोरक्षपीठ की जिस परंपरा का शुभारंभ महंत दिग्विजयनाथ व महंत अवेद्यनाथ ने किया था उस परंपरा को योगी ने कर्म से आगे बढ़ाया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static