'One Nation One Election' आज के समय की जरूरत, बार-बार चुनाव से विकास में आती है बाधा: CM योगी
punjabkesari.in Saturday, Sep 02, 2023 - 11:44 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' आज की आवश्यकता है। क्योंकि बार-बार इलेक्शन विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न करता है। वहीं, CM योगी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का अध्यक्ष बनाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभार जताया है।
लोकतंत्र की समृद्धि और स्थिरता हेतु One Nation-One Election के लिए यह अभिनंदनीय पहल है... pic.twitter.com/18S6oeW2b1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 1, 2023
CM योगी ने कहा कि 'वन नेशन वन इलेक्शन' यह आज की आवश्यकता है, क्योंकि उत्तरप्रदेश जैसे बड़ी आबादी वाले राज्य की दृष्टि से देखते हुए मुझे लगता है कि बार-बार इलेक्शन विकास कार्यो में बाधा उत्पन्न करता है। क्योंकि चुनाव प्रक्रिया में कम से कम डेढ़ महीने का समय लगता है। इस डेढ़ महीने के कार्यकाल में विकास की सभी प्रक्रिया व नीतिगत निर्णय लेने में बाधक उत्पन्न होती है। इसके लिए आवश्यक है कि लोकसभा, विधानसभा और अन्य सभी चुनाव एक साथ आयोजित हो। यह एक बेहतरीन पहल है। इससे न सिर्फ विकास बल्कि लोकतंत्र की समृद्धि और लोकतंत्र की स्थिरता के लिए आवश्यक व अभिनंदनीय पहल है। मैं इसका स्वागत करता हूँ।
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई सालों से लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने पर जोर दे रहे हैं। इसी को लेकर पीएम मोदी ने वन नेशन, वन इलेक्शन की तरफ अपना पहला कदम आगे बढ़ाया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को पीएम मोदी ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बनाया गया है। पीएम मोदी के द्वारा कमेटी के गठन के बाद से सभी इस पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के इस फैसले स्वागत किया है। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को कमेटी का अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया है।