सदन में CM योगी का अखिलेश को जवाब- जो चांदी के चम्मच से खाते हैं, वो क्या गरीब की पीड़ा समझेंगे...

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 02:15 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा में योगी आदित्यनाथ ने नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि नेता विरोधी दल के विचारों को सुना, एक घंटे के भाषण मे उन्हे सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा। उनके वक्तव्य से यही लगा 2014,2017,2019,2022 का जनादेश् जनता ने ऐसे ही नही दिया। दुष्यंत जी की यही लाइन है तुम्हारे पैर के नीचे जमीन नहीं। जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी है, वो किसान गरीब दलित की पीड़ा क्या समझेंगे, पिछडों अति पिछडों के साथ इन्होने क्या व्यवहार किया ये पूरा प्रदेश जानता है। 

 

योगी ने कहा-शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे। शिवपाल जी के प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है। आपके साथ अन्याय हुआ है। हम जानते हैं। शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे। नेता विरोधी दल की बातों को सुना। एक घंटे के भाषण में उन्हें सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा। गोरखपुर में एक ही रात 133 मिमी बारिश हुई, इस वजह से जलजमाव हुआ। वहां लोग खुश हैं। उन्हें पता है कि अब जल जमाव नहीं होगा।

इतना ही नहीं योगी ने कहा जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं वो किसान, गरीब, दलित की पीड़ा क्या समझेंगे? पिछड़ों, अति पिछड़ों के साथ इन्होंने क्या व्यवहार किया, ये पूरा प्रदेश जानता है। चौधरी चरण सिंह की बातों को अगर सपा ने जरा-सा भी ध्यान दिया होता तो इनके शासन काल मे सबसे ज्यादा किसान आत्महत्या न करते।

इससे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश ने किसानों की दोगुनी आय को लेकर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश ने कहा कि नेता सदन साढ़े छ साल से मुख्यमंत्री है, लेकिन गोरखपुर का हाल नहीं सुधार पाए, जो अपना घर नही सुधार सके वो क्या करेंगे। एक मंडी नही बना पाए, किसानों की आय क्या दोगुनी करेंगे। आज आलू का क्या भाव मिल रहा है, आलू सड़ गई, खरीदी के लिए क्या तैयारी है? गन्ना किसानों का कितना बकाया है बताएं!!

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static