ज्ञानवापी पर CM योगी का बड़ा बयान, बोले- मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा

punjabkesari.in Monday, Jul 31, 2023 - 11:47 AM (IST)

Varanasi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मस्जिद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा। उन्होंने कहा गलती मुस्लिम पक्ष की ओर हुई तो उनकी तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानवापी में त्रिशूल क्या कर रहा है? ज्ञानवापी में सनातन साक्ष्य मौजूद हैं।

'ज्ञानवापी अगर मस्जिद है तो वहां त्रिशूल क्या कर रहा था?'
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से ज्ञानवापी विवाद का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। हम समाधान चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि ज्ञानवापी के अंदर देव प्रतिमाएं हैं। यह प्रतिमा हिंदुओं ने नहीं रखी है। सीएम योगी ने कहा कि अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद तो होगा ही। सरकार ज्ञानवापी विवाद का समाधान चाहती है। मुस्लिम समाज से ऐतिहासिक गलती हुई है, इसलिए इसके समाधान के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए। उन्होंने पूछा कि ज्ञानवापी अगर मस्जिद है तो वहां त्रिशूल क्या कर रहा था?

बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट की ओर से ज्ञानवापी परिसर के विवादित हिस्से को छोड़कर तमाम इलाकों का ASI सर्वे करने का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ मस्जिद कमिटी ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे को रोकते हुए हाई कोर्ट को मामला ट्रांसफर कर दिया। हाई कोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है। एएसआई सर्वे पर फैसला आने वाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static