CM योगी का सख्त निर्देश- साइबर सेल का हो प्रभावी इस्तेमाल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 11:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को कहा कि साइबर अपराध (Cyber Crime) के नियंत्रण एवं रोकथाम (Control and Prevention) के लिए जोन एवं जिला स्तर पर गठित की गयी साइबर सेल (Cyber Cell) का प्रभावी उपयोग किया जाए।

यह भी पढ़ें- रहम की भीख मांग रहा माफिया बोला- मैं मिट्टी में मिल गया हूं, अब मेरे परिवार की महिलाओं और बच्चों को ना करें परेशान

PunjabKesari
अपने सरकारी आवास पर पुलिस विभाग (Police Department) के साइबर क्राइम, सतर्कता अधिष्ठान एवं राज्य विशेष अनुसंधान दल के कार्यों की समीक्षा करते हुये योगी ने कहा कि सभी थानों पर साइबर हेल्प डेस्क की मदद से साइबर अपराधों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।

यह भी पढ़ें- माफिया अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंची पुलिस, नैनी जेल में रात बिताएगा माफिया

PunjabKesari
केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विभिन्न पोर्टल्स का उपयोग किया जाए। साथ ही, इन पोर्टल्स के प्रभावी उपयोग के लिए पुलिस विभाग के कार्मिकों को दिए जा रहे प्रशिक्षण की गति को तेज किया जाए। साइबर अपराधों एवं उनसे बचाव के तरीकों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static