उपचुनाव से पहले CM योगी का फूलपुर दौरा, 634 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास...15000 से अधिक लाभार्थियों को बांटे गए स्मार्टफोन और टैबलेट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 04, 2024 - 03:30 PM (IST)

प्रयागराज (सैयद रजा): उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने दौरे पर प्रयागराज के फूलपुर पहुंचे। जहां उन्होंने एक वृहद रोजगार मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए। महिलाओं के समूह को चेक वितरण  किया गया प्रधानमंत्री आवास योजना की चाबी लाभार्थी को मुख्यमंत्री के द्वारा दिया गया।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लगभग 634 करोड़ की लागत से लगभग 400 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया इस मौके पर 5000 से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। छात्र-छात्राओं को टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए और 7000 से अधिक युवाओं को करोड़ों रुपए का ऋण वितरण किया क्या इस मौके पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा यह उत्तर प्रदेश की सरकार है जो युवाओं को रोजगार बड़ी संख्या में दे रही है। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर तंजकरते हुए कहा की हाल ही में जो उमेश पाल और पूर्व में राजू पाल हत्याकांड की गई वह समाजवादी पार्टी की ही देन है आज टीपू सुल्तान बनने की ख्वाब देख रहा है और यह जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी आने वाले समय में बहुत जल्द यहां एक बड़े कुंभ मेले की शुरुआत होने जा रही है और सरकार पूरी तरीके से उसकी तैयारी में लगी है उन्होंने कहा बहुत जल्द ही पुलिस भर्ती परीक्षा के परिणाम आएंगे और 40000 वैकेंसी फिर से उत्तर प्रदेश सरकार आप लोगों को देगी।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी  परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सांसद प्रवीण पटेल गणेश केसरवानी के साथ कई गणमन लोग मौजूद थे इस मौके पर जिन लोगों को टैबलेट मिले हैं उन्होंने खुशी व्यक्त की और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम लोग इससे बेहतर तैयारी कर सकेंगे


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static