CM योगी बोले- ''कश्मीर कोई मुद्दा नहीं, PoK के लोग कह रहे हमें भी भारत का हिस्सा बनाए
punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2023 - 02:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि ये नई भाजपा के ही नहीं, नए भारत के भी शिल्पी हैं। आदित्यनाथ ने कहा, ''उनके (मोदी के) नेतृत्व में 18 करोड़ कार्यकर्ताओं वाली दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी भाजपा ने अपने सांगठनिक विकास के साथ ही देश के विकास को भी गति दी है।
उन्होंने इस दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि कहा, “ अब कश्मीर कोई मुद्दा नहीं रह गया है। आज पीओके (पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर) के लोग कहते हैं, हमें भी भारत का हिस्सा बनाइए। देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने से लोगों को पहली बार एहसास हुआ है कि वे स्वतंत्र हैं और भारत उनका देश है।”
सीएम ने लोकभावन में वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार सिंह की पुस्तक "नई भाजपा के शिल्पकार" के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित किया। यह पुस्तक मूल रूप से अंग्रेजी में लिखी गई सिंह की कृति "द आर्किटेक्ट ऑफ न्यू बीजेपी" का अनुवाद है। हिन्दी संस्करण का अनुवाद सुनील त्रिवेदी ने किया है । आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा ही देश की इकलौती पार्टी है जो सबसे पहले देश को रखती है और फिर पार्टी, उसके बाद परिवार और अंत में खुद के हित आते हैं।
ये भी पढ़ें:- सोशल मीडिया पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट लाइक करना अपराध नहीं, शेयर करना अपराध: इलाहाबाद हाई कोर्ट की अहम टिप्पणी
प्रयागराज: इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने कहा है कि सोशल मीडिया पर किसी ‘‘आपत्तिजनक'' पोस्ट को ‘लाइक' करना कोई अपराध नहीं है, हालांकि, ऐसी सामग्री को साझा करने या दोबारा पोस्ट करने पर दंडात्मक परिणामों का सामना करना होगा। अदालत ने बुधवार को अपनी टिप्पणियों में कहा कि इस तरह के पोस्ट को साझा करना सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 67 के तहत ‘‘प्रसार'' माना जाएगा और दंडनीय होगा।