CM योगी बोले- जो विकास कार्य और योजनाओं के लाभ से देशवासी 60 साल से वंचित थे, वो PM ने 9 वर्ष में कर के दिखाया
punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 02:03 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मुरादाबाद पहुंचे। जहां उन्होंने नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विनोद अग्रवाल के लिए जनता से अपील की और जहां आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस सभा में प्रत्याशी विनोद अग्रवाल समेत सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। सभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया।
बता दें कि, प्रदेश में 4 और 11 मई को नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान होंगे और 13 मई को मतगणना होगी। 2 मई की शाम 6ः00 बजे 37 जिलों में चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन जिलों में पहले चरण का मतदान 4 मई को होगा। यहां 48 घंटे पहले प्रचार बंद करना होगा। इसलिए प्रचार थमने से पहले सभी दल प्रचार में अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। इसी के चलते आज सीएम योगी मुरादाबाद में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे है और भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील कर रहे है।
पिछले नौ वर्षों में बदल चुका है भारतः CM योगी
मुरादाबाद जनसभा में संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा कि, पीतल नगरी रूप में विख्यात मुरादाबाद मे विपरीत मौसम के बावजूद आप यहां एकत्रित हुए है। आज मुरादाबाद बदल चुका है। पहले पीतल नगरी थी वो बंद होने के कगार पर थी, आज पीतल नगरी देश में एक्सपोर्ट का हब बन चुका है। साथ में स्मार्ट सिटी बन गई है। सीएम ने कहा कि, मुरादाबाद के लिए एक विश्वविद्यालय भी हमने स्वीकृत कर दिया है। भारत पिछले नौ वर्षो मे बदल चुका है, दुनिया मे संकट की घड़ी में भारत संकटमोचक बन चुका है।
यूपी में 6 वर्ष में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 54 लाख आवास मिलेः CM
सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री की इस भूमिका का लाभ देश के 140 करोड़ लोगों को मिलता है। भारत मे इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण हो रहा है, मेट्रो रेल हाइवे आई आई टी, एम्स सारे इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बन रहे है। जो विकास कार्य और योजनाओं के लाभ से देशवासी 60 साल से वंचित थे वो प्रधानमंत्री ने नौ वर्ष में कर के दिखा दिया है। आज उत्तर प्रदेश में पिछले 6 वर्ष में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 54 लाख आवास मिले और उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिए है।