PM मोदी के विशेष आर्थिक पैकेज पर बोले CM योगी- प्रवासी श्रमिकों को मिलेगी नई दिशा

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 10:20 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट में चल रहे देश की अर्थव्यवस्था को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज और विशेष रियायतों के साथ राहत दी है। उनकी इस घोषणा का उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। CM ने प्रधानमंत्री को कहा कि उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता आपको धन्यवाद देती है।

मील का पत्थर साबित होगा विशेष आर्थिक पैकेज
देश की जनता को PM के संबोधन के बाद CM ने इस पहल के लिए उनका अभिनंदन करते हुए कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने और देश को आत्मनिर्भर बनाने में यह विशेष आर्थिक पैकेज मील का पत्थर सिद्ध होगा। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को काफी सहायता मिलेगी। साथ ही जो लोग हिम्मत खो रहे थे उनको इस आर्थिक पैकेज से काफी सहायक साबित होगी।

UP में प्रवासी श्रमिकों को मिलेगी नई दिशा 
उन्होंने कहा कि सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के आत्मनिर्भरता अभियान में उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि UP में 20 लाख के आसपास प्रवासी श्रमिक आने वाले हैं। 10 लाख के करीब अब तक आ चुके हैं और आने वाले 10 दिनों में 10 लाख और आएंगे। इन सबको इस आर्थिक पैकेट से एक नई दिशा मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static